इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi)के नेतृत्व में आज पुन: रेस्ट हाउस ( Rest House) के समीप का अतिक्रमण हटाया गया। कुछ दिन पूर्व यह अतिक्रमण हटाया था। लेकिन, कुछ लोगों ने इस स्थान पर पुन: अतिक्रमण कर लिया था। सूचना मिलने पर प्रशासन ने आज पुन: जाकर यह अतिक्रमण हटा दिया।
आज सुबह एसडीओ (SDO) राजस्व मदन सिंह रघुवंशी नगर पालिका और राजस्व विभाग के अमले के साथ आरएमएस (RMS) से जनता टाकीज वाली रोड पर पहुंचे और यहां हुए अतिक्रमण को हटाया। बता दें कि अभी कुछ माह पूर्व ही करीब एक दर्जन टप हटाये गये थे। कुछ लोगों ने इस स्थान पर पुन: अतिक्रमण करना प्रारंभ कर दिया था। प्रशासन को सूचना मिली तो सख्ती से यह टप आदि हटा दिये गये हैं।