इटारसी। न्यू यार्ड मालवीय कॉलोनी में पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बने आवारा सांड को आखिरकार गौ सेवकों की मदद से पकड़ लिया गया है। इस सांड ने हाल ही में एक बैलगाड़ी को क्षतिग्रस्त कर बैलों और कई स्थानीय राहगीरों को घायल कर दिया था।
क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशासन से बार-बार शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो गौ सेवकों ने मोर्चा संभाला।न्यू यार्ड डीजल शेड के पास गौ सेवक समिति के दीपू पाठोंदिया, विराम यादव, लैविश, अंगद भाट, राधे अग्रवाल, राकेश यादव, लव आर्य और मयंक वर्मा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सांड को सुरक्षित पकड़ा। सांड के पकड़े जाने से कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली है और सभी गौ सेवकों का आभार व्यक्त किया है।








