इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय, इटारसी (Government MGM PG College, Itarsi) में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ (Swami Vivekananda Career Guidance Cell) एवं अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में मध्यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) के उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमेप) से अधिकारीगण विद्यार्थियों को उद्यमिता से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान कीं।
प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि आज का समय स्वरोजगार, उद्यमिता एवं स्टार्टअप का है। विद्यार्थियों को शासकीय सेवा के अतिरिक्त उद्यमिता के क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावना तलाशना चाहिए। सेडमेप के जिला समन्वयक पंकज कुमार (Pankaj Kumar) ने एम.एस.एम.ई. प्रोत्साहन योजना को विस्तार से समझाया। जिला उद्योग केन्द्र के सहायक संचालक सुनील कुमार (Sunil Kumar)ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं पीएम रोजगार सृजन योजना को समझाया एवं व्यापार, सेवा तथा उत्पादन में भेद को बताया।
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के सेवा निवृत्ति अधिकारी टीके झा (TK Jha) ने बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) विशेष रूप से आमंत्रित थे। संचालन डॉ.पीके अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. विनोद कृष्ण, डॉ.ओपी शर्मा, श्रीमती मीरा यादव, डॉ. मनीष कुमार चौरे, डॉ.बस्सा सत्यनारायण, ओएस यादव आदि उपस्थित थे।