नागद्वारी मेले के दौरान बड़े स्लीपर कोच वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

Post by: Rohit Nage

– कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जारी किए आदेश

नर्मदापुरम। जिले के पचमढ़ी (Pachmarhi) में 12 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित होने वाले नागद्वारी मेले (Nagdwari Fair) में बड़े स्लीपर कोच बस (Sleeper Coach Bus) वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध मेला अवधि के लिए लागू रहेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

विगत दिवस हुई मेला समिति की बैठक में अधिक व्हीलवेस वाली लम्बे आकार की स्लीपर कोच यात्री बसों को नागद्वारी मेला अवधि के दौरान संचालन पर प्रतिबंध किये जाने का निर्णय लिया गया था। नागद्वारी मेला, पचमढ़ी में प्रतिवर्ष आयोजित होता है, जिसमें मटकुली से पचमढ़ी की ओर बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं अन्य लोगों का आवागमन होता है। मार्ग दुर्गम, तीव्र चढाई व घुमावदार होने के कारण लम्बे आकार की यात्री बसों को संचालित करने में कठिनाई होती है। क्योंकि मेला अवधि में बहुत अधिक संख्या में छोटे वाहन व दर्शनार्थी भी आते-जाते है।

ऐसे में मटकुली से पचमढ़ी की ओर स्लीपर कोच वाहनों के आवागमन से अप्रिय घटना घटित होने एवं सुगम यातायात मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना को देखते हुए नागद्वारी मेला अवधि के दौरान लंबे आकार की स्लीपर कोच वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!