Ramzan diet: सेहरी, इफ्तार में पारंपरिक व्यंजनों के बजाय नए जायकों की एंट्री

Post by: Poonam Soni

मैंगो मोहीतो और रिच स्मूदी से बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी

Health Tips: कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) के कारण इस बार नवरात्र में जिस तरह से इम्युनिटी (Immunity) काे अहमियत देते हुए लोगों ने अपने फलहार का तरीका बदला, उसी तरह रमजान के दिनों में सेहरी और इफ्तार के भी नए व्यंजनों से सजे नजर आए। पारंपरिक व्यंजन इस बार गायब हैं और सेहत से भरपूर जायकों ने शहर के रोजा रख रहे युवाओं के बीच जगह बना ली है। सेहत के साथ घरेलू सहूलियत खासियत हैं।

ड्राईफ्रूट स्मूदी, फ्रेश वेजीज, होमबेक्ड पिज्जा अब पॉपुलर
अब सेहरी में चलने वाली बकारख्वानी, फैनियों का चलन कम हुआ और इम्युनिटी बूस्टर व प्राेटीन रिच डाइट हाेने की वजह से स्प्राउट्स चाट, व्हीटग्रास जूस और ड्राईफ्रूट्स स्मूदी पॉपुलर हैं। घर में फ्रूट क्रीम और काढ़ा रोज परोसा जा रहा है। मिनरल्स और मल्टी विटामिन की कमी पूरी करने के लिए मैंगो मोहीतो, बीटरूट जूस, फ्रेश वेजीज का होमबेक्स पिज्जा भी खा रहे हैं।

डेली रुटीन में शामिल करें तुलसी का शरबत
रमजान में फास्टिंग पर वीकनेस न हो और इम्युनिटी भी बढ़े इसके लिए तुलसी के बीजों का शरबत पी रहे हैं। साथ ही इफ्तार में नींबू शरबत या नमकीन छाछ भी पीते हैं। प्रोटीन डाइट के लिए स्प्राउटेड चना-पीनट, जौ का दलिया लगभग रोज के मेन्यू में शामिल है।

जरूर लें ड्राईफ्रूट्स
राेजा रखने के पहले अंजीर, दूध, अंडा, पराठा, सिवइयां आदि खाएं। सब्जियों व सलाद को सेहरी में शामिल करें। शुरुआत खजूर, फ्रूट चाट, जूस, अंकुरित चने या ड्राईफ्रूट्स से करें। हरी सब्जियां जरूर लें, क्योंकि सलाद व हरी सब्जियों में मौजूद खनिज व विटामिन प्रोटीन को आसानी से पचाते है।

अच्छी डाइट का रखें ध्यान
गर्भवती महिलाएं रोजा रखें तो अच्छी डाइट लें, जिसमें सलाद, सब्जी, फल, रायता जैसे सब कुछ शामिल हो। सेहरी और इफ्तार में सूखे मेवे भी खाएं, ताकि एनर्जी बनी रहे। जिन्हें डायबिटीज की शिकायत है, वे रोजा न रखें। तली चीजों की बजाय रॉ और बेक्ड चीजें खाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!