इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय (Government MGM PG College) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा डॉ मुकेश बडोले (Dr. Mukesh Badole) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं का को समाज हित में कार्य करने हेतु प्रेरित करना, सामाजिक जनचेतना जागरूक करना, अनुशासन एवं श्रम के प्रति कार्य करने हेतु प्रेरित करना तथा स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य की थीम पर अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩा है। बालक वर्ग में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम भरत वेज, सैकंड अज्जू, तृतीय स्थान पर विजय चौधरी और राजेंद्र भलावी रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम सौरव यदुवंशी, द्वितीय शंकर यादव रहे। निबंध प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम नंदिनी, द्वितीय प्राची, तृतीय कशिश सोनी रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम मोना केवट, द्वितीय निकिता गौर, तृतीय किरण सरियम रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके पगारे (Dr. PK Pagare), एनएसएस (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश बडोले, श्रीमती मीरा यादव (Smt. Meera Yadav), योगेश गौर (Yogesh Gaur)तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एमजीएम कालेज में निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com