इटारसी। शासकीय एमजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government MGM Post Graduate College) इटारसी (Itarsi) में आज महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर ‘विद्या वन’ की स्थापना की गई एवं ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के अंतर्गत पौधारोपण, वाणिज्य संकाय भवन एवं महाविद्यालय परिसर में किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr. Neeraj Jain) ने सीताफल, अशोक पौधे का रोपण कर फोटो अंकुर ऐप पर अपलोड किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 50 पौधे जिसमें कनेर, कचनार, मधु कामिनी, नीम, मीठी नीम, एकलिका, कटहल, करोद, गुलमोहर, सीता, अशोक, अर्जुन, सदा सुहागन, कबीट, हरसिंगार, सेवंती, चमेली, गुड़हल, कोनोकार्पस जूही, चंपा, मोगरा, अमरूद आदि प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ एवं एनसीसी बालक एवं बालिका कैडेट द्वारा पौधारोपण एवं महाविद्यालय परिसर को पॉलिथीन मुक्त कर फोटो अंकुर ऐप पर अपलोड की। कार्यक्रम में डॉ आशुतोष मालवीय, प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ कनक राज, डॉ विनोद कृष्णा, डॉ जेपी चौरे, डॉ सुरेश गुप्ता, डॉ संतोष अहिरवार, डॉ मनीष कुमार चौरे, डॉ दिनेश कुमार, संजीव कैथवास, श्रीमती मीरा यादव, श्रीमती श्रुति एवं अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।