इटारसी। रज़ा कमेटी जीन मोहल्ला के तत्वावधान में आज यहां जीन मोहल्ला में लंगर का आयोजन किया गया। कमेटी द्वारा पिछले करीब दस वर्षों से यह आयोजन किया जाता है। कोरोनाकाल के दो वर्ष के अंतराल के बाद इस वर्ष कमेटी ने लंगर का एहतिमाम किया।
लंगर शुरु होने के पूर्व कमेटी के मेंबर्स की मौजूदगी में ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम आज़म रज़ा ने फातिहा पढ़ा। लंगर में कमेटी और मोहल्ले के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में रज़ा कमेटी के युवा सदस्य रिजवान मंसूरी, शेख वसीम, अयाज़ बैग, शादाब मलिक, तौशीफ, असर कुरैशी, शफीक, शाहिद मंसूरी, सोहेल का सराहनीय योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर लंगर का एहतिमाम

For Feedback - info[@]narmadanchal.com