बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

गर्मी में साया भी छोड़ रहा है साथ काया का, देखिये कैसे

  • जिले के नगरों, ग्रामों के लिये विशेष खगोलीय घटना कल 12 जून को
  • दोपहर देखिये शैडो को होते जीरो परछाई को भी मात देने का अनुभव कीजिये
  • कल काया के नीचे साया को समाप्त होते देखिये कल दोपहर

इटारसी। परछाई को भी मात देने वाले दिन का सामना आप कर रहे हैं। मध्यान्ह में आपके नगर की सड़कों पर चलते हुये अगर किसी बिल्डिंग की छाया की तलाश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको निराश होना होगा ।

बिल्डिंग क्या, आपका साया ही आपका साथ छोड़ रहा है। इस खगोलीय घटनाक्रम को समझाने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (National Award winning science broadcaster Sarika Gharu) ने छाया और काया कार्यक्रम का आयोजन किया। सारिका ने बताया कि मकर तथा कर्क रेखा के बीच स्थित शहरों में साल में सिर्फ कुछ दिन ही मध्यान्ह के समय परछाई उस वस्तु के ठीक नीचे बनती है जिससे वह दिखाई नहीं देती है।

इसे ही जीरो शैडो डे (Zero Shadow Day) कहते हैं। सारिका ने बताया कि यह तिथि इस बात पर निर्भर करती है कि उस स्थान का अक्षांश क्या है। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district) के नगरों के लिये यह स्थिति प्रथम बार लगभग जून के द्वितीय सप्ताह के आसपास आती है। कर्क रेखा पर स्थित नगरों में इस साल 21 जून यह घटना होगी जिसमें उज्जैन (Ujjain) शामिल हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!