तिरंगा रैली : मूसलाधार बारिश भी कम नहीं कर सकी बच्चों का उत्साह

Post by: Rohit Nage

Updated on:

हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे बच्चे

इटारसी। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Festival of Independence) के अंतर्गत आज सोमवार को बरसते पानी में भी तिरंगा (Tricolor) हाथों में लेकर तिरंगा रैली निकाली गयी। रैली में शामिल स्कूली बच्चों ने तो बारिश का भरपूर आनंद लिया। बच्चे मानो रैन डांस (Rain Dance) करते हुए चल रहे थे। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज (Government Girls Higher Secondary School Surajganj) से 180 छात्राएं स्वयं के तिरंगा झंडा हाथ में लेकर रैली में शामिल हुए।

इस मौके पर रैली की शुरुआत में चल रहें रथ पर नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल से गीत छाबड़ा भारत माता (Bharat Mata), आयुष गोरे गांधी जी(Mahatma Gandhi), वान्या लालवानी झांसी की रानी, अयान खान भगत सिंग, आरव मलैया सुभाष चंद्र बोस और दक्ष सराठे चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) बने हुए थे।

tiranga railly

हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों के साथ हजारों की संख्या में बच्चे जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) से होकर रेस्ट हाउस (Rest House), देशबंधुपुरा (Deshbandhupura), भारतीय स्टेट बैंक चौराह (State Bank of India Square), भारत टाकीज चौराह (Bharat Talkies Square) होकर सराफा बाजार (Sarafa Bazar), नीमवाड़ा (Neemwada) होकर वापस जयस्तंभ चौक पर समापन हुआ। जयस्तंभ चौक से जब रैली प्रारंभ हुई तब से बूंदाबांदी प्रारंभ हुई और रेस्ट हाउस के सामने पहुंची तो बारिश तेज हो गयी। बावजूद इसके बच्चों ने थमना स्वीकार नहीं किया और लगातार नारे लगाते हुए चलते रहे और भीगते हुए जयस्तंभ चौक पर जाकर ही उनके पैर थमे।

Railly 3

Railly 2इधर बारिश तेज होते ही कई विभागों के कर्मचारी आसपास की दुकानों में बारिश से बचने के लिए छिप गये, कुछ अधिकारी वाहन से नीचे नहीं निकले, एसडीएम सहित नेताओं ने बच्चों के साथ कदमताल करते हुए हौसलाअफजायी की।
रैली में प्रशासनिक विभागों के अधिकारी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), तहसीलदार राजीव कहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan), जनप्रतिनिधियों में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure), विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, पार्षद राकेश जाधव, राहुल प्रधान, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महाला, मंडी में विधायक प्रतिनिधि गोविन्द बांगड़, दीपक अठौत्रा, जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग अश्वनी मालवीय, अधिवक्ता रमेश धूरिया सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!