इटारसी। कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) एवं सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariam) के मारदर्शन में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदाताओं को उनके वोट के महत्व के बारे में बताने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
स्वीप आईकॉन (Sweep Icon) एवं सेंस गतिविधियों की राज्य स्तरीय ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) सारिका घारू (Sarika Gharu) ने ऐसे युवा जिन्हें 18 वर्ष की आयु होने पर मतअधिकार प्राप्त हो रहा है, उन्हें उनके कीमती अधिकार के बारे में जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में सारिका ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य की जानकारी भी दी। मतदातासूची के नाम पता में कोई संशोधन होने पर उसे अपडेट कराने के लिये प्रेरित किया।
गीत, ईवीएम (EVM) के मॉडल (Model) एवं पोस्टर की मदद से लोकतंत्र में वोट की कीमत को बताया। सारिका ने बताया कि 1950 में 25 जनवरी के दिन चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसलिये 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल (Pratibha Devi Patil) ने की थी।
देश की तरक्की के लिये हर वोट कीमती, आप ही बनाते हैं सरकार


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
