होशंगाबाद/इटारसी। जिले में कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination ) महा अभियान जारी है। तीसरे दिन भी नागरिक उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और टीका लगवाया। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशन में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं और टीकाकरण के प्रति जन जागृति के लिए भी नित्य नए अनूठे प्रयोग किए जा रहे हैं। फल खाओ, टीका लगवाओ टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता के लिए किए जा रहे हैं।
नित्य नए अनूठे प्रयोगों के क्रम में आज वैक्सीनेशन महाअभियान के तीसरे दिन इटारसी नगर के एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuwanshi), (CMO Heshwari Patle) द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर आए नागरिकों को फल वितरित कर प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि जिले में क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) के सदस्यों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसी तरह टीकाकरण केंद्रों पर आए नागरिकों को पौधे भी भेंट किए जा रहे हैं। गीतों एवं मुनादी के माध्यम से भी लगातार लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
दिव्यांगों और वृद्धों का विशेष ध्यान
जिला प्रशासन की पहल पर प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर नियुक्त नोडल अधिकारियों, समग्र सुरक्षा अधिकारियों सहित वॉलंटियर्स द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर आने वाले दिव्यांगों एवं वृद्धजनों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है तथा उन्हें टीका लगवाने में सहयोग भी किया। जिले में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, वॉलंटियर्स सहित क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की समूची टीम के समन्वित प्रयासों से टीकाकरण महाअभियान सफलता की ओर अग्रसर है। अभियान के तीसरे दिन भी निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण किया गया है।