इटारसी। राजस्व रिकार्ड में मालिक, स्वामी के स्थान पर एक बदलाव करने संबंधी एक मांग पत्र पूर्व सैनिक और वर्तमान में इटारसी नगर पालिका के उपाध्यक्ष तथा एक भागवतकथा वाचन ने एसडीएम के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति के नाम दिया है।
आवेदन में नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक निर्मल सिंह राजपूत तथा भागवत कथा वाचक पं.रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने एसडीएम के मार्फत राष्ट्रपति से गुजारिश की है कि राजस्व कम्प्यूटर रिकार्ड में मालिक/स्वामी नाम की हैसियल से दर्ज किया जाता है, उसके स्थान पर जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मालिक/स्वामी के स्थान पर भूमि पुत्र/भूमि पुत्री अंकित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम संपूर्ण भारत में भूमि को माता कहकर संबोधित करते हैं जो एक विस्तृत रूप में सुबह की दिनचर्या में प्रणाम से प्रारंभ होकर रात्रिकालीन समय तक अनेक बार मातृभूमि का वंदन होता है। हर शुभ कार्य में सनातन परंपरा अनुसार प्रथम पूजन भूमि माता का किया जाता है।
जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादिप गरियशी अर्थात जननी और जन्मभूमि से भी बढ़कर होती है तो हम उस जननी/मातृभूमि के स्वामी/मालिक कदापिनहीं हो सकते। चंूकि पूर्व से चली आ रही परंपरा को जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बदलना समय एवं सनातन की समसामयिक मांग है।