आयुध निर्माणी में लगे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ढाई सौ की जांच और उपचार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आयुध निमाणी हॉस्पिटल इटारसी (Ayudha Nimani Hospital Itarsi) में परामर्श एव जांच सेवा नि:शुल्क शिविर में डॉ सुनील देवानी (Dr. Sunil Devani), डॉ नीलम देवानी (Dr. Neelam Devani) और डॉ रविन्द्र गुप्ता (Dr. Ravindra Gupta) सहित पैथोलॉजी स्टाफ, टेक्निकल स्टाफ ने आयुध निर्माणी के कर्मचारियों और उनके परिजनों का उपचार कर परामर्श प्रदान किया।

इस दौरान दांतों से संबंधित सभी बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया गया और ब्लड प्रेशर, शुगर, लिपिड प्रोफइल HB1C और हड्डियों की मुफ्त जांच की गई। शिविर में निर्माणी के 200 से 250 कर्मचारियों और परिजनों ने डॉ देवानी से परामर्श कर जांचें कराई और अपना इलाज कराया।

आयुध चिकित्सालय में उपस्थित रहे डॉ भोला प्रसाद ((Dr. Bhola Prasad), डॉ हर्ष वर्मा (Dr. Harsh Verma), स्टाफ सुशील शर्मा, रोहित खरे, नर्सिंग स्टाफ रजनी सिंडरेले, स्मिता राजपूत, वीना, पैथोलॉजी स्टाफ जयप्रकाश कोरी, अमित ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!