---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

स्वास्थ्य शिविर में 300 मरीजों की जांच, मुफ्त दवाएं भी बांटी

By
On:
Follow Us

– आदिवासी विकासखंड केसला पहुंची नर्मदा जीवनदायिनी की टीम
इटारसी। स्वास्थ्य एवं पीडि़त मानवता की सेवा के लिए काम कर रही नर्मदा जीवनदायिनी (Narmada Jeevandayini) एवं नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital) द्वारा ग्राम सहेली केसला में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों एवं हड्डी रोग से पीडि़त करीब 300 मरीजों की जांच कर निश्शुल्क दवाएं वितरित की गईं।

शिविर में नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma), न्यूरो सर्जन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव (Dr. Saurabh Srivastava), हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र राजपूत(Dr. Virendra Rajput), डॉ. सौरभ पाठक (Dr. Saurabh Pathak), डॉ. वैशाली परिहार (Dr. Vaishali Parihar), डॉ. उत्कर्ष मिश्रा (Dr. Utkarsh Mishra), अरविन्द गौर (Arvind Gaur), नर्मदा जीवनदायिनी से अजय बैन (Ajay Bain), अरविन्द बडग़ूजर (Arvind Badgujar), मेघराज यादव (Meghraj Yadav), अनिल गौर (Anil Gaur), वीरेन्द्र राजपूत (Virendra Rajput), अक्षय राजपूत (Akshay Rajput) मौजूद रहे। सहेली गांव की सरपंच सुशीला बाई, अमित यादव, पूनम यादव, निर्भय यादव, प्रेमनारायण यादव, श्यामकिशोर यादव, सुनील यादव, योगेश यादव, प्रियंका पवार, बृजेश यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने डॉ. शर्मा एवं उनकी टीम का स्वागत करते हुए कहा सुदूर ग्रामीण इलाके में आपके प्रयासों से सैकड़ों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इसके पहले भी नर्मदा जीवनदायिनी ने आदिवासी विकासखंड केसला में स्वास्थ्य शिविर किए हैं, आर्थिक रूप से परेशान मरीजों का निश्शुल्क इलाज भी किया गया हैं। डॉ. शर्मा ने शुगर, बीपी, हड्डी रोग समेत विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मरीजों की सारी जांचें कराईं, साथ ही निश्शुल्क दवाएं भी मुहैया कराईं। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण से भी बचना है, अभी सतर्कता बेहद जरूरी है। नर्मदा जीवनदायिनी का उद्देश्य पिछड़े एवं ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है, जो किसी भी तरह से लाचार या परेशान हैं। गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों को शासन की योजना का लाभ दिलाकर उनकी समस्या का निराकरण भी किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहे इसी संकल्प को लेकर उन्होंने नर्मदा जीवनदायिनी की नींव रखी है।

बस हादसे का शिकार हुई बेटी से मिले

SANJANA

शिविर के दौरान नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश शर्मा गांव की बेटी संजना मवासे (Sanjana Mwase) के घर भी मिलने पहुंचे। पिछले दिनों एक बसे से उतरने के दौरान गिरकर संजना बुरी तरह जख्मी हो गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan) तक मामला पहुंचने के बाद संजना का पूरा इलाज नर्मदा अस्पताल में हुआ। अब संजना पूरी तरह स्वस्थ्य है और बारहवीं की पढ़ाई कर रही है। डॉ. शर्मा ने कहा कि इस बच्ची की पीठ में गंभीर चोट आई थी, उसे आज स्वस्थ्य देखकर दिल को तसल्ली हुई, यह मेरे लिए सुखद क्षण रहा। उन्होंने संजना को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.