पिपरिया। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, विक्रय,और संग्रहण को रोकने हेतु विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला आबकारी अधिकारी होशंगाबाद अभिषेक तिवारी (District Excise Officer Abhishek Tiwari) एसडीओपी पिपरिया शिवेंदु जोशी (SDOP Pipariya Shivendu Joshi) के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का एवं थाना प्रभारी स्टेशन रोड अजय तिवारी के नेतृत्व में कार्यवाही हुई।
आबकारी विभाग की टीम ने पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला,आंबेडकर वार्ड में दोपहर के 12:00 बजे अचानक दबिश दी।
लगभग तीन घंटे चली कार्यवाही मे 1100 किलोग्राम महुआ लाहन और 95 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर 15 आपराधिक मामले कायम किए गए। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 70000/- रूपये है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com