नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में नर्मदा पुरम शहर आबकारी दल ने चक्कर रोड के समीप से वाहन चैकिंग के दौरान एक दो पहिया वाहन स्कूटी से दो आरोपियों को 2 पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार एक छोटे मालवाहक मैजिक वाहन से 2 पेटी केन बियर जप्त कर आरोपी पर 34.1(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 10000 रुपए एवं वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 300000 रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयस फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे, विकास लोखंडे, नर्मदा प्रसाद मेहरा एवं नगर सैनिक मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा।