इटारसी। आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा त्योहारों के पूर्व के मद्देनजर इटारसी शहर (Itarsi City) एवं पिपरिया (Pipariya) में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही में कुल 98 लीटर कच्ची हाथभट्टी शराब जब्त की और 1815 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर नष्ट किया।
सामग्री की अनुमानित कीमत 201100 रुपए आंकी गई है। जिले त्योहार पूर्व को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (District Excise Officer Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा आज 29 अगस्त 23 को वृत्त पिपरिया के पीलिया, घोघरी मट्ठा, नयेगांव, कोड़ा पडऱई, रायखेड़ी, महराजगंज, हनोतिया, नजर खेड़ा, नंदवाड़ा और कुचबंदिया मोहल्ला पिपरिया में एवं वृत्त इटारसी शहर क्षेत्र कार्रवाई की गई।
आज की कार्रवाई में कुल 98 लीटर हाथभट्टी शराब एवं कुल 1815 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 09 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए। जब्त हुई सामग्री की अनुमानित कीमत 201100 रुपए आंकी गई है। इस दौरान मद्यपान न करने, अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश दी गई। शराब का सेवन करके वाहन न चलाएं इस बाबत लोगों को समझाइश दी गई। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार(Nilesh Pawar), सुयश फौजदार (Suyash Faujdar) आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर सिंह निमोद, मदन सिंह पंवार, संतोष ठाकुर, सियाराम पटेल तथा स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।