नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा-निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में, आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने नर्मदापुरम में निटाया हाईवे ब्रिज के पास से अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है।
आरोपी के कब्जे से 87 पाव देशी मदिरा प्लेन और तस्करी में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। 66 हजार से अधिक का मशरुका जब्त जब्त की गई मदिरा और वाहन की अनुमानित बाजार कीमत 66,525 रुपए आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम कर लिया गया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोके ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण और परिवहन के विरुद्ध यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस कार्रवाई को सफल बनाने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अहिरवार, आबकारी उपनिरीक्षक केके पडरिया, मुख्य आरक्षक डीपी मांझी, आरक्षक मदन रघुवंशी, धर्मेंद्र बारांगे, भावना यादव, सैनिक रामावतार यादव और संतोष शुक्ला की सक्रिय भूमिका रही।







