इटारसी। ड्राय डे (Dry Day) के मद्देनजर आबकारी विभाग (Excise Department) ने मुहिम चलाकर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर छापामार कार्रवाई की। इटारसी (Itarsi) क्षेत्र के डोलरिया (Dolariya) रोड स्थित नेवेध्यम ढाबा, नई गरीबी लाइन क्षेत्र, बालाजी मंदिर, टंकी मोहल्ला एवं सिवनीमालवा (Seoni Malwa) क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 60 पाव देशी मदिरा प्लेन, 40 पाव विदेशी मदिरा, 12 बोतल बीयर, एवं कुल 40 लीटर हाथभट्टी शराब एवं कुल 1050 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम (Madhya Pradesh Excise Act) के अंतर्गत कार्यवाही कर 10 प्रकरण कायम किए। विभाग ने कुल 126920 रुपए कीमत की शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जब्त की।
कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना (Collector Narmadapuram Ms. Sonia Meena) के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर (Arvind Sagar) के मार्गदर्शन में जिले अवैध शराब की प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत इटारसी शहर आबकारी टीम मदिरा के अवैध विक्रय, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। टीम ने इटारसी के डोलरिया रोड स्थित नेवेध्यम ढाबा, नई गरीबी लाइन क्षेत्र, बालाजी मंदिर, टंकी मोहल्ला में दबिश देकर आरोपियों से 60 पाव देशी मदिरा प्लेन, 40 पाव विदेशी मदिरा, 12 बोतल बीयर एवं 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 250 किलोग्राम लहान जब्त कर अनुपयोगी किया।
मामले में नीलेश पिता जगदीश रामकूचे, ज्वाला पिता कैलाश कुचबंदिया एवं तीन अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 05 प्रकरण कायम किये। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 43920 रुपए है। वृत सिवनी मालवा में आबकारी विभाग की टीम ने कोयलाझिर, कुचबंदिया मोहल्ला आदि स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब अवाम 800 किग्रा जब्त करते हुए 5 प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम किए । जब्त सामग्री की अनुमति कीमत 83000 रुपए है। कार्रवाई में आबकारी उडऩदस्ता से आबकारी उपनिरीक्षक केके पडरिया, हेमंत चौकसे, आरक्षक मदन रघुवंशी, विकास लोखंडे हेमंत चौकसे, गोपालसिंह रघुवंशी, मनोज रघुवंशी सहित आबकारी स्टाफ सम्मिलित रहा।