Weather: ठंड रहेगी, दो दिन बाद तापमान बढ़ने की उम्मीद

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के अनेक जिलों के साथ ही होशंगाबाद जिले में कहीं-कहीं शीतलहर (cold wave) चलने का अनुमान है। पिछले चौबीस घंटे में रीवा, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, खजुराहो, नौगांव, दमोह, होशंगाबाद, भोपाल, रायसेन, खंडवा एवं उज्जैन में शीतलहर का प्रभाव रहा है।
मौसम विभाग (Mosam Vibhag) का अनुमान है कि आगामी चौबीस घंटे में ठंडी हवाएं ठंड बढ़ा सकती हैं। ठंड सहनीय तो रहेगी, लेकिन कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी। विभाग का सुझाव है कि ऐसे में अधिक समय तक ठंड के संपर्क से बचना चाहिए, ढीली, हल्के वजन, कई सतहों वाले गर्म ऊनी कपड़े पहने और सिर, गर्दन हाथों को अच्छे से ढंककर रखना चाहिए। 2 और 3 फरवरी को तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!