भोपाल मंडल के औबेदुल्लागंज स्टेशन पर दो जोड़ी गाडिय़ों के प्रायोगिक हाल्ट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने भोपाल मंडल (Bhopal Division) के औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन (Aubedullaganj Railway Station) पर दो जोड़ी ट्रेनों के प्रायोगिक हाल्ट को मंजूरी दी है। गाड़ी संख्या 12854/12853 भोपाल-दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) तथा 22191/22192 इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस (Indore-Jabalpur-Indore Express) का 07 अक्टूबर 2023 तथा 08 अक्टूबर 2023 से ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छह माह के लिए ठहराव प्रदान किया है।

12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस औबेदुल्लागंज स्टेशन पर 16.35 बजे पहुंचकर, 16.37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस औबेदुल्लागंज स्टेशन पर 09.32 बजे पहुंचकर, 09.34 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस औबेदुल्लागंज स्टेशन पर 00.10 बजे पहुंचकर, 00.12 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस औबेदुल्लागंज स्टेशन पर 04.27 बजे पहुंचकर, 04.29 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!