विधानसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्व बताये

विधानसभा निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्वाचन दायित्व बताये

सिवनी मालवा। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 के समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक प्रमोद सिंह गुर्जर (Pramod Singh Gurjar) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा (Seoni Malwa) की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में निर्वाचन कार्य में संलग्न नोडल अधिकारियों को सौंपे दायित्वों के निर्वहन के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना एवं वापसी, प्रतीक चिन्ह आवंटन, चुनाव सभा, रैली वाहन अनुमति, सुविधा पोर्टल, व्यय मॉनिटरिंग, निर्वाचन शिकायत, सुविधा सेल, मतदाता सूची का वितरण, डाक मत पत्र, कंट्रोल रूम, शिकायत शाखा, मतदान दिवस कम्युनिकेशन प्लान, स्वीप प्रबंधन, प्रेक्षक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रुकवाने की व्यवस्था, मतदान दल वाहन रूट चार्ट, नक्शा, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की जानकारी, मतदान दलों का प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम व्यवस्था, संपत्ति विरूपण, ईवीएम की कमिश्निंग, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, सामग्री वितरण वापसी व्यवस्था एवं उद्घोषणा मतपत्र मुद्रण, मीडिया सेल आदि कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

बैठक में नोडल अधिकारी एवं तहसीलदार राकेश खजूरिया (Rakesh Khajuria), नायब तहसीलदार नितिन राय (Nitin Rai), दीप्ति चौधरी (Deepti Choudhary), तहसीलदार डोलरिया अनिल पटेल (Anil Patel), सीईओ जनपद पंचायत श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary), सीएमओ नगर पालिका श्रीमती शीतल भलावी (Mrs. Sheetal Bhalavi), अशोक साहू ( Ashok Sahu) आदि उपस्थित थे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!