नर्मदापुरम। ग्लोबल हैण्ड वॉशिंग डे (Global Hand Washing Day) के अवसर पर 15 अक्टूबर को जिला अस्पताल (District Hospital) में ग्लोवल हैण्ड वॉशिंग डे मनाया गया। सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय (Civil Surgeon Dr. Sudhir Vijayvargiya) एवं डॉ राजेश माहेश्वरी (Dr. Rajesh Maheshwari) निश्चेतना विषेशज्ञ ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए हाल धोना बहुत जरूरी है।
हाथ धुलाई से हम 70 प्रतिशत तक रोग को कम कर सकते हैं, चेहरे को छूने, खान पान की वस्तुओं को उपयोग करने से पहले हाथ धोना अवश्य चाहिए। इस मौके पर श्रीमती निधि रामकुचे (Mrs. Nidhi Ramkuche) एवं रोशनी प्रजापति (Roshni Prajapati) द्वारा संक्रमण व रोगों से बचाव हेतु हाथ धोने के 6 चरण का डेमोन्सट्रेशन कर प्रशिक्षण दिया एवं हाथ धुलाई के 5 तरीके के बारे में बताया।