इटारसी। पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आज 22 अप्रैल 2025 को पोषण पखवाड़े के समापन दिवस पर सेक्टर 2, वार्ड 7, 8, और 9 में मंगल दिवस/जन्म दिवस का आयोजन किया। इस दौरान माह अप्रैल में जन्मे बच्चों का जन्म दिवस मनाया।
इस अवसर पर बाल चौपाल लगी एवं शाला पूर्व गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया। कार्यक्रम में मोटे अनाज के उपयोग पर समझाइए दी। वार्ड से आने वाले जनप्रतिनिधि एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को नकारने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पूनम मौर्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमीना बी, नसीम खान, मीणा भैसारे, यशोदा यादव, उर्मिला ठक्कर, सहायिका वार्ड के जनप्रतिनिधि एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।
बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष पोषण अभियान अंतर्गत पोषण को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष मार्च अप्रैल में पोषण पखवाड़ा का 15 दिवसीय आयोजन किया जाता है। इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। जीवन के प्रथम 1000 दिवस केंद्रित गतिविधियां, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉडल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन एवं बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपने पर बल देने जैसी थीम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी एवं वार्ड स्तर पर किया गया।
इस दौरान आंगनबाड़ी, सेक्टर, परियोजना स्तर की गतिविधि में स्थानीय पोषण संसाधनों को बढ़ावा देने हेतु प्रशिक्षण सामुदायिक जागरूकता पोषण संवेदनशील कार्यक्रम आंगनबाड़ी केद्रों में वर्षा जल संरक्षण गतिविधि, सतत खाद्य प्रणाली को बढ़ावा देना सुरक्षित पेयजल और वॉश प्रथाओं का प्रचार प्रसार, डायरिया प्रबंधन, एनीमिया निवारण और बाल स्वास्थ्य संवर्धन से जुड़ी गतिविधियां पोषण से संबंधित योजनाओं की जमीनी स्तर पर प्रभावी निगरानी, किशोरियों और गर्भवतियों के लिए विशेष पोषण सत्रों का आयोजन जैसी गतिविधियां हुईं।