इटारसी। आज सेंट जोसफ कॉन्वेंट हायर सैकंड्री स्कूल (St. Joseph’s Convent Higher Secondary School) में रोड सेफ्टी (Road Safety) पर सेमिनार में इटारसी (Itarsi) यातायात पुलिस प्रभारी सुनील घावरी (Sunil Ghavri) ने बच्चों को यातायात के नियम बताये ताकि बच्चे यातायात के प्रति जागरूक हों। उन्होंने 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को गाड़ी न चलाने की हिदायत दी।
इस दौरान कार में सेफ्टी बेल्ट पहनकर बैठने, गाड़ी तेज न चलने, मदिरा पान करके गाड़ी न चलाने एवं कई अन्य यातायात के नियमों से अवगत कराकर नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। प्राचार्य सिस्टर पुष्पा (Principal Sister Pushpa) ने बच्चों को श्री घावरी द्वारा बताये यातायात नियमों का पालन करने को कहा साथ ही अपने माता पिता से भी नियमों को पालन करने को कहा।