आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा पर हर्ष जताया

Post by: Rohit Nage

Expressed happiness over the announcement of formation of the Eighth Pay Commission

इटारसी। भारतीय प्रतीक्षा मजदूर संघ के 20 वे त्रिवार्षिक अधिवेशन 27 दिसंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक नागपुर अंबाझरी में संपन्न हुआ था उसमें एक प्रस्ताव आठवें पे कमीशन का गठन भी था जो भारत सरकार द्वारा मान्य कर लिया गया है। उक्त अधिवेशन में आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भी भाग लिया था।

आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ इटारसी के महामंत्री कुलदीप चौधरी ने बताया कि आठवा वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होगा, यूनियन की ओर से वरिष्ठ प्रतिनिधित्व रविंद्र हिम्मते, महामंत्री भारतीय मजदूर संघ, मारुति पवार, अध्यक्ष भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ, रविंद्र मिश्रा, महामंत्री भारतीय प्रतीरक्षा मजदूर संघ, अमित बाजपेई, संयुक्त सलाहकार सदस्य तृतीय स्तरीय का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!