इटारसी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर कोयंबटूर जाने वाली गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02 जून 2023 तक तथा कोयंबटूर से प्रत्येक सोमवार को प्रस्थान कर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 05 जून 2023 तक चलती रहेगी।
इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 31 मार्च 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 03 अप्रैल 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।