तवा और नर्मदा नदी के पावन संगम बांद्राभान में लगा मेला

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Fair will be held at Bandrabhan, the holy confluence of Tawa and Narmada rivers
  • चूनावाला साहू परिवार द्वारा एक सदी पुरानी परंपरा का निर्वाह
  • तवा-नर्मदा के संगम बांद्राभान में रामसत्ता एवं भंडारे का आयोजन
  • मां नर्मदा और तवा नदी के संगम पर लाखों लोग लगाएंगे डुबकी

इटारसी। जिले के सबसे बड़े बांद्राभान मेले में इटारसी के चूनावाला साहू परिवार द्वारा एक शतक पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए इस वर्ष भी रामसत्ता एवं भंडारे का आयोजन आसरा वृद्ध आश्रम रेवासंगम धर्मशाला में किया गया है। उक्त आशय की जानकारी महेश साहू, रमेश के साहू एडवोकेट ने संयुक्त रूप से दी।

श्री साहू ने बताया कि रामसत्ता की स्थापना 14 तारीख को संध्या 4 बजे होगी एवं समापन पूर्णिमा को संध्या 5 बजे मां नर्मदा की पूजन, अर्चन और महा आरती के साथ समापन होगा। इस दौरान अखंड रामसत्ता एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रेवा संगम धर्मशाला का निर्माण श्रीमती लक्ष्मी बाई कोदुलाल साहू चूनावाला साहू परिवार द्वारा बांद्राभान में नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए किया है।

इसी में आसरा वृद्ध आश्रम का संचालन विगत कुछ वर्षों से किया जा रहा है जिसमें लगभग 30 वृद्ध निवास कर रहे हैं। साहू परिवार ने सभी मंडलों से भी निवेदन किया है कि वे साज बाज के साथ पधारकर अपनी प्रस्तुति और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। बांद्राभान मेले का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है जिसमें पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में लोग पधार कर नर्मदा और तवा के पावन संगम पर स्नान कर व्रत कर दान कर पुण्य कमाते हैं।

error: Content is protected !!