इटारसी। ग्राम गोंचीतरोंदा की महिला प्रीति पटेल ने पुलिस पर उसके भाई के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करने की शिकायत पुलिसऔर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से की है। महिला का कहना है कि आलोक, दुर्गा और गोरेलाल उनके खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज कराके प्रताडि़त कराते हैं। महिला का कहना है कि ये लोग इस तरह से प्रताडि़त करके हमें खेत से भगाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि महिला के भाई विपिन पटेल 40 वर्ष के खिलाफ पथरोटा थाने में प्रकरण पंजीबद्ध है। इस मामले में पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने कहा कि विपिन पटेल के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध है, उसे गिरफ्तारी देना चाहिए और प्रकरण सही है या गलत है, यह फैसला न्यायालय करेगा। पुलिस तो जांच एजेंसी है। बता दें कि महिला ने अपने भाई के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करने की शिकायत पुलिस के सभी आला अधिकारियों को कर दी है। हालांकि अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला का कहना है कि उच्च अधिकारियों को इस मामले में निष्पक्षता से जांच कराना चाहिए, ताकि उसे न्याय मिल सके। वे और उसका भाई अपनी बूढ़ी मां की सेवा करते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने से महिला ने लगायी उच्च अधिकारियों से गुहार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com