शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में विदाई समारोह आयोजित

Post by: Rohit Nage

सिवनी मालवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा (Board Examination) 5 फरवरी 2024 से प्रारंभ हो रही हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा (Government Higher Secondary School Somalwada) के कक्षा 11 वीं के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 वीं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को विदाई दी। छात्र-छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया।

प्राचार्य राममोहन रघुवंशी (Principal Rammohan Raghuvanshi), हरिप्रसाद परेवा (Hariprasad Parewa), शैलेंद्र रामटेके (Shailendra Ramteke) ने मां सरस्वती (Maa Saraswati) के चित्र पर पूजन अर्चन किया। मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य राकेश साहू (Rakesh Sahu) उपस्थित थे। 11 वीं की छात्र-छात्राओं ने 12 वीं के छात्र-छात्राओं को गिफ्ट स्वरूप पेन दिए। प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफल होने की बधाई दी कहा कि छात्र-छात्राएं बोर्ड के नियम एवं तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें। 29 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बताया था कि परीक्षा में तनाव बिल्कुल भी नहीं रखें।

संचालन सलोनी हरियाले ने किया। सभी 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने अपने संस्मरण सुनाए। आभार संस्था के शिक्षक अखिलेश यादव ने किया। कार्यक्रम में राजेश देवडिय़ा, शिव शंकर चौधरी, सबल सिंह सोलंकी, योगेंद्र मालवीय, रेशम लाल मेहता, आशीष यादव, श्रीमती सुनीता राजपूत एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!