ग्राम जासलपुर के किसान राजेश चौरे रहे लक्की ड्रॉ के प्रथम विजेता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2024 के ईनामी ड्रा में आज कूपन क्रमांक 0048 के किसान राजेश पिता जगदीश चौरे निवासी ग्राम जासलपुर प्रथम पुरस्कार पाकर लक्की विजेता बने। उन्हें 21 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। लक्की ड्रॉ में जिन भी किसानों के ईनाम खुले हैं, उनमें से कोई भी आज कार्यक्रम में मौजूद नहीं था।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता एसडीएम एवं मंडी में भारसाधक अधिकारी टी प्रतीक राव ने की। विशेष अतिथि नर्मदापुरम जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व मंडी अध्यक्ष पीयूष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, राजेन्द्र सिंह टीटू सलूजा, सभापति राकेश जाधव, एमजीएम कालेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, शासकीय अस्पताल में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, नर्मदा प्रसाद यादव, प्रभारी सचिव केसी बामलिया मौजूद थे। मंडी में विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल ने संचालन किया। आभार लेखापाल मंडी राजेश बर्डे ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां नर्मदा पूजन से हुई।

भाजपा सरकार में ही किसानों को फायदा

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि डेढ़ वर्ष की कांग्रेस सरकार में कृषि विपणन योजना बंद कर दी थी। भाजपा की सरकार आने पर इसे फिर प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि किसान की लॉटरी तभी खुलेगी जब भाजपा सरकार होगी। हम पारदर्शिता से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की सरकार में कृषि ग्रोथ तीन प्रतिशत थी, अब यह 19 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। भाजपा के कार्यकाल में पर्याप्त बिजली और फसल के लिए पानी भी पर्याप्त मिलता है। उन्होंने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी को किसान पुत्र बताते हुए कहा कि वे किसानों के सच्चे हितैषी हैं, उनको लोकसभा चुनाव में आप आशीर्वाद दीजिए। जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने कृषि विपणन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि केवल भाजपा ही किसानों के हित में सोचती और योजना लागू करती है। पूर्व मंडी अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि वे 2000-2005 तक मंडी अध्यक्ष रहे हैं जब केसला, डोलरिया, बाबई और होशंगाबाद भी इटारसी मंडी में शामिल थे। मध्यप्रदेश में सबसे पहले इटारसी मंडी में बाउंड्रीवाल तब बनी जब पं.भवानीशंकर शर्मा मंडी अध्यक्ष थे। श्री शर्मा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गेहूं की फसल कटने के बाद नरवाई न जलाएं। एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि वे मंडी से यहां चार्ज लेने के पहले दिन से ही जुड़े हैं, यहां किसानों में जितनी जागरुकता देखी, पहले कहीं देखने को नहीं मिली, किसान अपनी बात रखता है, चाहे वह पक्ष में हो या विरोध में। यहां का स्टाफ भी बेहद अनुशासित है और ईमानदारी से काम करता है।

इनको मिले पुरस्कार

  • प्रथम पुरस्कार, 21 हजार रुपए – राजेश पिता जगदीश चौरे, ग्राम जासलपुर
  • द्वितीय पुरस्कार, 15000 रुपए (दो) – विनोद पिता रामकिशोर महालहा इटारसी और राहुल साहू मलोथर
  • तृतीय पुरस्कार,11 हजार (तीन) – योगेश रेवती प्रसाद इटारसी, संतोष पिता मोहन पालीवाल, सतीश पिता शारदा प्रसाद मेहतो घाटली।
  • चतुर्थ, 5 हजार रुपए (चार) – चंद्रसेन पिता शिवप्रसाद काजलखेड़ी, भवानी पिता रामप्यारे ग्राम आरी माखननगर, शैलू पिता मधु प्रसाद रैसलपुर और नितिन पिता ओमप्रकाश चौधरी बैंगनिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!