---Advertisement---

किसान फल, फूल सब्जी की खेती को बढ़ाकर आमदनी बढ़ा रहे हैं

By
Last updated:
Follow Us
  • – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री कुशवाह ने किया संभाग स्तरीय कृषक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण

नर्मदापुरम। सरकार की मंशा है कि किसानों की आमदनी बढ़े, इस दिशा में उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) की ओर से भी किसानों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिससे किसान रबी खरीफ के अलावा उद्यानिकी फसलों फल,फूल और सब्जी के माध्यम से अपनी आय बढ़ा रहे हैं। किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीकी जानकारी देने के लिए ही कृषक प्रशिक्षण भवन (Farmers Training Building) का निर्माण किया है। इस संभाग स्तरीय कृषक प्रशिक्षण में उद्यानिकी से संबंधित प्रशिक्षण होंगे जिससे किसान प्रोसेसिंग करने में अग्रसर होंगे।

यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह Bharat Singh Kushwaha()ने विकास पर्व के तहत रविवार को 95 लाख 60 हजार रुपए की लागत से बने संभागीय कृषक प्रशिक्षण केंद्र सह कार्यालय संयुक्त संचालक के लोकार्पण और किसानों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Premshankar Verma), जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे (Bhupendra Choukse), पीयूष शर्मा ( Piyush Sharma), अजीत मंडलोई, श्रीमती वंदना दुबे, रोहित गौर, सागर शिवहरे के साथ संचालनालय उद्यानिकी विभाग अपर संचालक डॉ केएस किराड़, जेपी कुलेकर उप संचालक उद्यान, जयमाल सिंह, सहायक उद्यान एमएल कोरी, उप संचालक बैतूल आशीष शर्मा, उप संचालक रीता उईके, योगेश तिवारी, नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतल जिले के अधिकारी संभाग के उद्यानिकी विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी तीनों जिलों के किसान, स्वसहायता समूह की महिलाएं व बढ़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे।

उन्होंने उद्यानिकी फसलों से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। हितग्राही सम्मेलन में शामिल अनेक हितग्राहियों को करीब एक करोड की राशि के चेकों का हितलाभ एवं प्रमाण प का वितरण किया। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि शासन की योजना से किसान छोटी.छोटी यूनिट लगाकर प्रोसेसिंग करके आय को दोगुना कर रहे हैं। प्रशिक्षण भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर और अधिक मुनाफा ले सकेंगे। किसानों को 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। जिससे युवा किसानों को रोजगार के अवसर मिलेंगेए युवा किसान रोजगार देने वाले किसान बनेंगे। श्री कुशवाह ने कहा कि उद्यानिकी के क्षेत्र में प्रोसेसिंग करते हुए महिलाएं भी स्वसहायता के माध्यम से आमदनी बढाने में सक्षम बन रही हैं।

माताएं बहने चिप्स, अचार, सब्जी, सहित अन्य उद्योग से जुढ़ रही हैं। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि उद्यानिकी फसलों के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में निरंतर कार्य कर रही है। विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित किसान हितेषी योजनाओं के माध्यम से किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। किसानों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधायक सिवनीमालवा श्री वर्मा ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में कीर्तिमान स्थापित किया है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.