इटारसी। शहर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में किसानों के द्वारा खरीफ फसल की तैयारी की जा रही है। वहीं बोवनी कार्य के लिए किसानों को डीएपी लेने सहकारी गोदाम में शासन के द्वारा टोकन व्यवस्था की गई है। जहां गुरुवार को पुलिस सुरक्षा में डीएपी खाद का विक्रय किया गया।
खेड़ा स्थित खाद गोदाम कार्यालय और वितरण की व्यवस्थाओं को देखने टीआई गौरव सिंह बुंदेला पहुंचे। खाद वितरण की व्यवस्थाओं को लेकर कर्मचारियों से चर्चा भी टीआई ने की। इसके साथ ही किसानों से भी टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बातचीत की। खाद वितरण केन्द्र पर पुलिस व्यवस्था भी की गई है।
शहर के खेड़ा स्थित सहकारी गोदाम में शासन के द्वारा डीएपी खाद की हर साल व्यवस्था की जाती है। जहां पर किसानों की अत्यधिक भीड़ होने की वजह से टोकन सिस्टम के माध्यम से खाद के विक्रय के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाती है ताकि किसानों को आसानी से खाद की सुविधा मिल सके।
बीते एक पखवाड़े से क्षेत्र के किसानों के द्वारा अपने वाहनों को खेड़ा क्षेत्र में सहकारी गोदाम ले जाया जा रहा है जहां पर किसानों को दिए गए टोकन का नंबर आने पर उन्हें सहकारी गोदाम से खाद का विक्रय किया जा रहा है। जिससे कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश किसानों को खरीफ फसलों के लिए खाद की व्यवस्था की जा सके।