इटारसी। ग्राम भीलाखेड़ी (Village Bhilakhedi) के किसानों द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए तवा परियोजना के द्वारा नहर से पानी देने की मांग की गई है। किसानों ने इटारसी (Itarsi) स्थित तवा परियोजना (Tawa Project) कार्यालय में एसडीओ (SDO) को ज्ञापन ज्ञापन देकर आंकिया माइनर (Ankiya Minor) एवं बम्होरी माइनर (Bamhori Minor) से पानी देने की मांग की गई है।भीलाखेड़ी के किसान रूपेंद्र सिंह सोलंकी (Rupendra Singh Solanki) ने बताया कि भीलाखेड़ी क्षेत्र के किसानों को हर साल मूंग की फसल के लिए तवा परियोजना की नहर का पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है। इसी परेशानी के निदान के लिए एसडीओ तवा परियोजना कार्यालय इटारसी को ज्ञापन सौंपकर आंकिया एवं बम्होरी माइनर से पानी देने की मांग की गई है। इस दौरान किसान राजू बड़कुर (Raju Badkur), मनमोहन चौरे (Manmohan Chowre), विनोद चौरे (Vinod Chowre), अमर सिंह (Amar Singh), लखन सिंह (Lakhan Singh), अंशुल सोलंकी (Anshul Solanki), रूपेंद्र सिंह सोलंकी, जागेश्वर चौरे (Jageshwar Chowre), राजेश व्यास (Rajesh Vyas) एवं मनमोद सिंह (Manmod Singh) उपस्थित रहे।
किसानों ने की आंकिया एवं बम्होरी माइनर से पानी मांगा


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







