नर्मदापुरम। राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ (National Kisan Mazdoor Sangh) नर्मदा पुरम (Narmada Puram) के तत्वावधान में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Electricity Distribution Company) के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर बिजली की समस्या की ओर ध्यान दिलाया।
बिजली की समस्या को लेकर किसानों ने आज महाप्रबंधक बीएस परिहार (BS Parihar), उपमहाप्रबंधक बीएस बघेल (BS Baghel) के समक्ष बिजली में आ रही घरेलू एवं कृषि फीडरो पर सप्लाई न चलने के संबंध में ज्ञापन सौंपकर उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी दी। किसानों ने विद्युत सप्लाई में आ रही दिक्कतों के शीघ्र निराकरण करने की मांग की ताकि किसानों की धान की फसल समय पर लग सके।
बिजली के अनिश्चितता कारण खेती में लग रहे मजदूरों की समस्या बढ़ रही है, और बिजली के कारण वह भी परेशान होते हैं। इस अवसर पर जिला मंत्री देवकीनंदन गौर, जिला प्रवक्ता गणेश गौर, नर्मदापुरम ब्लॉक अध्यक्ष विजय मालवीय, सिद्धार्थ रघुवंशी, प्रदीप गौर, रोहित गौर, आशीष पटेल, राजेंद्र गौर, दीपक गौर, गणेश राठौर, दुर्गेश कुमार, बलराम गौर आदि उपस्थित रहे।