इटारसी। तरोंदा सोसायटी (Taronda Society) द्वारा बोरतलाई (Bortalai) में रतनलाल वेयरहाउस (Ratanlal Warehouse) में खरीदी गई मूंग (Moong) का अब तक भुगतान नहीं होने से नाराज किसानों ने आज एसडीएम (SDM) के नाम एक ज्ञापन देकर किसानों को शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है।
क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन ((Revolutionary Farmer Labor Organization)) के बैनर तले किसानों ने ज्ञापन देकर बताया कि 11 जुलाई को मूंग की खरीदी की गई थी आज दो माह का वक्त गुजरने के बावजूद किसानों को भुगतान नहीं मिला है। किसानों ने शीघ्र भुगतान कराने की मांग के साथ ही भुगतान में हुई देरी के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, अजमेर सिंह, प्रदीप, सुधीर, महेन्द्र सिंह, नवीन मेहतो, चंद्रकांत पटेल, मुरलीधर यादव, अर्जुन सिंह, संतोष, अशोक, रामकिशन, लीलाधर पटेल, राधिका प्रसाद सहित अनेक किसान मौजूद रहे।