इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन (Revolutionary Farmer’s Labor Organization) की जिला होशंगाबाद इकाई ने कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री (PM) के नाम एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं पर आधारित कुछ मांगें शामिल हैं।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामेश्वर मीना, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष बृजमोहन पटेल, प्रदेश प्रवक्ता संतोष नागर, जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण पटेल, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, जिला सदस्य गणेश पटेल, होशंगाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मोनू चौहान, डोलरिया तहसील अध्यक्ष मोहनीस राजपूत, इटारसी तहसील अध्यक्ष बृजेश चौरे, डोलरिया तहसील महामंत्री हेमेंद्र पटेल, इटारसी तहसील सदस्य विक्की पटेल, इटारसी तहसील सदस्य राहुल पटेल, मनोज चौधरी, लालू मीना सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन जिला होशंगाबाद ने आज कलेक्टर होशंगाबाद को प्रधानमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में चार मांग प्रमुख रूप से रखी हैं। इन मांगों में एमएसपी पर गारंटी कानून (Guarantee Act on MSP), किसान संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक करके एक वर्ष से चल रहे आंदोलन को समाप्ति की पहल की जाए, मप्र के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2020 की खरीब फसल की क्षतिपूर्ति राशि अब तक नहीं मिली है, वह जल्द दिलायी जाए और मप्र में समर्थन मूल्य पर सरकारी धान की खरीदी 29 नवंबर से प्रारंभ होना है, खाद्य विभाग द्वारा किसानों को मैसेज आ रहे हैं उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है, तभी बैंक से भुगतान होगा। समर्थन मूल्य की खरीदी प्रारंभ होने में कम समय रह गया है, यह प्रक्रिया इतने कम समय में पूर्ण करना संभव नहीं है, अभी इसे पूर्ववत ही रखा जाए जिससे किसानों को फसल का भुगतान प्राप्त करने में परेशानी न उठानी पड़े।