बिजली समस्या को लेकर किसानों ने दिया डीई को ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) के आह्वान पर किसानों ने बिजली समस्याओं के निराकरण हेतु सब स्टेशन गुर्रा का घेराव किया।
किसानों ने सबस्टेशन के पास भवन में बैठक कर घेराव करके उपस्थित डीई विवेक चावरे को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे ने बताया कि विगत 1 माह से इटारसी के गुर्रा सबस्टेशन (Gurra Substation) में अत्यधिक समस्याएं आ रही हैं जिससे किसान प्रताडि़त थे। बार-बार बिजली ट्रिपिंग हो रही है जिससे किसान धान की फसल नहीं लगा पा रहे हैं। आज गुस्साए किसानों ने सब-स्टेशन का घेराव किया एवं 2 दिन के अंदर समस्याओं का निराकरण करने का अल्टीमेटम दिया है। लगभग 1 घंटे तक प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित किया।
इस अवसर पर संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पाटिल, जिला मंत्री संतोष पटवारे, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पटैल, ओमप्रकाश उपाध्याय, मोरसिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, शंकरसिंह पटैल, रामेश्वर जाट, लीलाधर राजपूत, आरबी चौधरी, राजेश साध, सुभाष साध, सरदार यादव, सुरेन्द्र चौरे, राजू तोमर, रघुनंदन चौरे, रामस्वरूप चौरे, सद्दाम पटैल, सियाराम चौरे, नेपाल यादव उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!