इटारसी। ग्राम खेड़ला की क्षमा बाई और टांगना के फूलसिंह को इटारसी कृषि उपज मंडी में मूंग के अच्छे दाम मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। क्षमाबाई को 6390 रुपए और फूल सिंह को 6250 रुपए के भाव मिले। मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा ने बताया कि मंडी में खुली नीलामी के माध्यम से एक सप्ताह में कृषकों को मूंग के भाव 6100 रुपए तक पहुंच गये हें। आज तो 6390 तक मूंग बिकी है।
मूंग के अच्छे भाव मिलने से किसानों में खुशी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com