कृषि उपज मंडी में किसानों का सम्मान

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

विधायक ने माला पहनाकर श्रीफल भेंट किया

इटारसी। किसान दिवस (Farmer Day) पर आज बुधवार को कृषि उपज मंडी (Krashi Upaj Mandi) में उपज बेचने आए किसानों का विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने माला पहनाकर और श्रीफल भेंट करके सम्मान किया। लगभग तीन सौ किसानों को इसके साथ ही मास्क भी वितरित किये। इस दौरान खरीद के दौरान होने वाली परेशानियों के विषय में पूछताछ भी की। इस अवसर पर एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi), मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Market Secretary Umesh Baseda Sharma), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), पूर्व पार्षद जसबीर सिंह छाबड़ा (Former Councilor Jasbir Singh Chhabra), पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन (Former Municipal Chairman Dr. Neeraj Jain), वर्तमान नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह (Current Municipal President Joginder Singh) सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।
बुधवार को दोपहर मंडी परिसर में समीक्षा बैठक के बाद किसान दिवस पर किसानों के सम्मान का कार्यक्रम मंडी के शेड में किसानों के पास जाकर ही किया गया। इस दौरान धान की उपज लेकर आए किसानों को उसी स्थान पर जाकर सम्मानित किया जहां उनकी ट्रालियां खड़ी थीं। किसानों से उनकी परेशानी भी पूछी। किसानों ने बताया कि मंडी में व्यवस्थाएं अच्छी हैं। सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्म ने बताया कि छोटा तौलकांटा प्रारंभ कर दिया है, जिसमें किसानों को नि:शुल्क सुविधा मिल रही है। मंडी परिसर में पूसा बासमती, 1121, सी-30 धान की आवक है। प्रतिदिन करीब 30 हजार क्विंटल धान की आवक है। अब तक दोनों केन्द्रों पर मिलाकर करीब 50 हजार क्विंटल सरकारी खरीद हो चुकी है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!