बनखेड़ी। सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों (Krasi Bilo) के विरोध में विगत 46 दिनों से दिल्ली में महा आंदोलन जारी है। आंदोलन (Andolan) के समर्थन में बनखेड़ी में भी राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ (Rashtiya kisan manjur mahasangh) के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्राम रिछेड़ा निवासी गेंदीलाल पटेल भी किसानों की दिल्ली महाआंदोलन में समर्थन देने के लिए शनिवार को दिल्ली रवाना हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर अनेक किसानों ने किसान गेंदीलाल पटेल को तिलक लगाकर माला पहनाकर श्रीफल भेंट कर दिल्ली में आंदोलन के लिए रवाना किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

किसानों ने दिल्ली महाआंदोलन में तिलक लगाकर किया रवाना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com