तीखड़ गांव में किसानों ने ली नरवाई नहीं जलाने की शपथ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज ग्राम तीखड़, विकासखंड केसला में रुपई फारेस्ट एग्रो के तत्वावधान में खेत कृषक पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषकों को नरवाई न जलाने के प्रति जागरूक किया और कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में अजीत मंडलोई, अध्यक्ष जिला कृषि समिति नर्मदापुरम, बृजकिशोर पटेल जिला पंचायत प्रतिनिधि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी राजेद्र राजपूत, सुशील यादव, वीटीएम ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी राजेन्द्र ठाकुर, मुकुल दुबे एवं ग्रामीण जन विपिन वर्मा, जगदीश चिमानिया, अनिल चौधरी सहित लगभग पांच सौ किसान उपस्थित रहे। अंत में किसानों को नरवाई नहीं जलाने की शपथ दिलायी गयी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!