किसानों की सरकार को चेतावनी, मूंग का पैसा नहीं मिला तो करेंगे आंदोलन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Farmers' warning to government, they will protest if they do not get money for moong

इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन (Krantikari Kisan Mazdoor Sangathan) ने आज रविवार को देवाशीष मैरिज गार्डन मेहरागांव (Mehrgaon) में बलराम जयंती (Balram Jayanti) मनाई जिसमें संपूर्ण जिले से लगभग 300 किसान शामिल हुए और संगठन को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जिसको शासन के पास उपसंचालक कृषि को किसानों की समस्या हल करने पहुंचाया।

किसानों की समस्या प्रमुख रूप से सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ, ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली की कटौती, तवा बांध (Tawa Dam) से तवा में जो पानी छोड़ा जा रहा है उसे नहर में छोड़ा जाए, कई किसानों को अभी तक खाद नहीं मिला है, उन्हें यूरिया डीएपी दिलवाया जाए। सेमरी से यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर अजय पटेल (Ajay Patel) की टीम ने समस्या को नाटक के माध्यम से करके दिखाया। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन प्रशासन ने समय रहते किसानों की समस्या हल नहीं की तो क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन एक बड़ा आंदोलन करेगा।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, प्रदेश अध्यक्ष बृजमोहन पटेल यदुवंशी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष नागर, संभाग उपाध्यक्ष संतोष गौरी कुशवाहा, संतोष पटेल, हरपाल सिंह सोलंकी, अरुण पटेल, बृजेश चौरे, देवेंद्र पटेल, रानू पटेल, केशव साहू, मनीष राजपूत, मोनू चौहान, मदनलाल, भगवती चौरे, कुशल पटेल, राममोहन मलैया, शंभू दयाल पटेल, मनोज चौधरी, रूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, राजेश व्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!