इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सेवा, सुशासन, समर्पण एवं गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्री पशुपतिनाथ धाम मंदिर समिति (Shri Pashupatinath Dham Mandir Committee) अवाम नगर (Awam Nagar) के अध्यक्ष मेहरबान सिंह के आवास पर किसानों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा (Bharatiya Janata Party Kisan Morcha) ने किया।
आज शिमला से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि 21000 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक (Single Click) के माध्यम से ट्रांसफर (Transfer) किये।
इस कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट (Live Telecast) श्री पशुपतिनाथधाम शिव मंदिर समिति अवाम नगर इटारसी के अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान के निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ किसानों ने सामूहिक रूप से बैठकर देखा। संचालन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नगर मंडल इटारसी के महामंत्री राकेश मालवीय ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री उमेश पटेल, किसान मोर्चा नगर मंडल इटारसी अध्यक्ष भगवानदास पप्पू पटेल, महामंत्री मोहित सिंह मैना, उपाध्यक्ष देवेंद्र पटेल, कमल बाबरा, मनोज शर्मा, बंटी पटेल, सोनू पटेल, धर्मजीतसिंह, जितेंद्र पटेल, सचिन राजपूत, अंकित राठौर, योगेश राठौर, मयूर मालवीय, योगेश विश्वकर्मा, जितेंद्र गौर, अमल शाह, देवकी प्रसाद पटेल एवं राजेंद्र प्रसाद बड़कुर का सम्मान किया।
मंदिर समिति अध्यक्ष के घर किया किसानों को सम्मान


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






