इटारसी। अब कृषि उपज मंडी इटारसी (Krasi Upaj Mandi Itarsi) में आसपास के जिलों के किसान भी बिना पंजीयन के अपनी फसल बेच सकेंगे। खुली नीलामी व्यवस्था में एक सप्ताह में कृषि उपज मक्का के 1370 एवं सोयाबीन के दाम 4400 रुपए तक पहुंच चुके हैं। दोनों ही उपजों के भाव में काफी बढ़ोतरी हो गयी है, जिससे किसानों (Farmours) के चेहरों पर खुशी आ गयी है।
सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Secretary Umesh Basedia Sharma) ने बताया कि तालपुरा के किसान शोभाराम का 40 बोरा मक्का अशोक दाल मिल ने 1372 रुपए के भाव से खरीदा। इसी तरह से सुखतवा के संजय का 35 बोरा मक्का 1366 रुपए प्रति क्विंटल महावीर दाल मिल ने, रेहटी के शुभम का पांच बोरा सोयाबीन बालाजी सेल्स ने 4411 रुपए प्रति क्विंटल, विदिशा के कमलेश का 20 बोरा सोयाबीन नटराज प्रोटीन्स ने 4251 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा है।
बिना पंजीयन आसपास के किसान बेच सकेंगे उपज

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
