डंगरवाड़ी में हुए नुकसान के मुआवजे के लिए आज कलेक्टर से मिलेंगे किसान

Post by: Rohit Nage

Farmers will meet the collector today for compensation for the loss in Dangarwadi.

इटारसी। पिछले दिनों हुई तेज बारिश से डंगरवाड़ी को हुए नुकसान का सर्वे करके मुआवजा मांगने आज सुबह किसान कलेक्टर से मुलाकात करेंगे। किसानों ने सुबह 10 बजे कलेक्टर से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। डंगरवाड़ी किसान और जनसेवक संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और कलेक्टर से तेज बारिश के कारण हुए नुकसान के बारे में चर्चा करेंगे।

किसानों ने बताया कि तेज बारिश के कारण डंगरवाड़ी के किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। इसलिए, वे कलेक्टर से उचित सर्वे कराने का अनुरोध करेंगे ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।

इस मुलाकात में सभी डंगरवाड़ी किसान और जनसेवक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और कलेक्टर को अपनी समस्याओं के बारे में बताएंगे। उन्हें उम्मीद हैं कि कलेक्टर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें उचित मुआवजा दिलाएंगे।

error: Content is protected !!