इटारसी। क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसान समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की मांग लेकर भोपाल तक पैदल मार्च करेंगे। पिछले दिनों नर्मदापुरम में किसानों की ट्रैक्टर रैली को किसानों का अच्छा समर्थन मिला था। इससे उत्साहित संगठन ने अब भोपाल पैदल मार्च करके विधानसभा में घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम का प्लान तैयार किया है।
क्रांतिकारी किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी मूंग की कटाई कर लें, मक्का एवं सोयाबीन की बोवनी कर लें। इसके बाद संगठन के बैनर तले भोपाल मार्च में शामिल होकर किसान एकता का परिचय दें, ताकि सरकार को मूंग की खरीद करने के लिए मजबूर किया जा सके।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि किसी भी हालात में अपनी मूंग को मंडी में कम दाम पर नहीं बेचें। यदि हमने अपनी एकता का परिचय दिया और हजारों की संख्या में भोपाल की ओर किसानों ने कूच किया तो सरकार को कुछ न कुछ हाल जरूर निकालना पड़ेगा।
उन्होंने किसानों से कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे आप तैयार रहें, जिस तरह से हमने शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली को सफल बनाया नर्मदापुरम को घेराव किया, पूरे मध्यप्रदेश में किसानों में मूंग खरीदी को लेकर एक क्रांति की अलख जगायी इस तरह हम भोपाल को भी घेरेंगे और निश्चित रूप से सफल होंगे।