सोहागपुर। यहां के मारूपुरा निवासी एक परिवार में गृह विवाद में पिता और पुत्र को जान गंवानी पड़ी है। पहले तो पुत्र ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली और जानकारी मिलने पर अपने पुत्र को देखने रेल ट्रैक पर पहुंचे पिता की भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की बतायी जा रही है। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले पुत्र ने ट्रेन के सामने खुदकर आत्महत्या की। आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद उसे देखने रेलवे ट्रैक पहुंचे पिता भी ट्रेन की चपेट में आ गए। अस्पताल ले जाने के दौरान पिता ने भी दम तोड़ दिया। सोहागपुर पुलिस और जीआरपी पिपरिया ने मर्ग कायम कर लिया है।
पुलिस मुताबिक मृतक छोटेलाल पिता मोहनलाल विश्वकर्मा (36) व उसके पिता मोहनलाल पिता सीताराम विश्वकर्मा (60) निवासी मारूपुरा सोहागपुर है। दोनों फर्नीचर का काम करते थे। जीआरपी एसआई एसएस शुक्ला ने बताया कि मृतक छोटलाल की पत्नी प्रीति ससुराल से दूर खेरुआ में रहती है। परिजन ने छोटेलाल और उसकी पत्नी के बीच विवाद चलने की बात कही है। जिससे वह तनाव में रहता था। रात में भी पारिवारिक विवाद के बाद युवक छोटेलाल ने घर से थोड़ी दूर स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने आ गया। सूचना पर पिता रेलवे ट्रैक पहुंचे। बेटे को खोने के दुख में पिता बेसुध होकर रेलवे ट्रैक पर रो रहे थे। उसी दौरान उसी ट्रैक पर अगली ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में पिता आ गए। इंजन से टकराकर पिता मोहनलाल दूर जा गिरे। सिर में चोट आई। अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। पिता-पुत्र की मृत्यु से सोहागपुर में उनके मोहल्ले में गम का माहौल छा गया। एसआई शुक्ला ने बताया मर्ग कायम कर लिया है, परिजनों से बातचीत में विवाद व घटना सामने आई है। मामले की विवेचना की जाएगी।
पुत्र के शव को रेलवे ट्रैक पर देखने गये पिता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






