नर्मदापुरम। जिनवर दास फौजदार स्मृति अंडर-15 बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दूसरा मुकाबला बैतूल और हरदा की टीमों के बीच खेला गया। एमपीसीए ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन, बैतूल ने हरदा पर 27 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है।
बैतूल की पहली पारी और हरदा का जवाब
बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपनी पहली पारी में 43 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
बैतूल के शीर्ष स्कोरर
- देवांशू चौहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 रन बनाए।
- नीत डोंगरे ने 30 रनों का योगदान दिया।
हरदा के गेंदबाज
- हरदा के सात्विक वर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए अकेले 5 विकेट झटके।
जवाब में, हरदा की टीम बैतूल के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई और महज 41 ओवरों में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
हरदा की पारी और बैतूल की गेंदबाजी
हरदा के शीर्ष स्कोरर
- युवराज ने 35 रन, जबकि रियांश और सात्विक ने 24-24 रन बनाए।
बैतूल के गेंदबाज:
- बैतूल के लिए ओबेद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए।
- यश पावर और देवांशू चौहान ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।
इस तरह, बैतूल ने हरदा पर 27 रनों की बढ़त बना ली है।
मैच में उपस्थित रहे एमपीसीए के ऑब्जर्वर
मैच के दौरान एमपीसीए के ऑब्जर्वर पुनीत चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ मैनेजिंग कमेटी के सदस्य अनुराग मिश्रा और सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष संजय नाफड़े, शफीक खान, मनोहर बिल्थरिया, शैलेन्द्र पवार, विष्णु बौरासी, और आकाश चौरे मौजूद रहे। दोनों टीमों के कोच भी उपस्थित थे, जिनमें हरदा से चंदन संकुल और बैतूल से वंश शामिल थे। मैच में अंपायर की भूमिका नितेश राजपूत और हरीश हनोतिया ने निभाई, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी दिनेश वर्मा ने संभाली।








